अग्रवाल समाज अजमेर की बैठक में विवाह योग्य युवक युवतियों की परिचय पुस्तिका, मथुरा वृन्दावन यात्रा, वर्षाकालीन गोठ सहित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय

सारथी न्यूज़ अजमेर 14 अगस्त //अजमेर/////अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक मंडल, पदधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों तथा क्षेत्रीय सचिवों (समूह संयोजकों) की बैठक आज शनिवार को अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में  कोटेश्वर महादेव मंदिर, हाथीखेड़ा, फॉयसागर रोड, अजमेर में आयोजित की गयी। जिसमें संस्था की और से वर्षाकालीन गोठ (पिकनिक) कार्यक्रम, संस्था की आमसभा, सहित समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों की परिचय पुस्तिका प्रकाशित कराने, समाज बन्धुओ को मथुरा वृन्दावन की धार्मिक यात्रा पर ले जाने सहित संस्था के अन्य भावी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। 



अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम संस्था के मुख्य संरक्षक  गिरधारीलाल मंगल व  रमेशचंद अग्रवाल, संरक्षक  आर एस अग्रवाल,  कैलाशचन्द अग्रवाल,  लज्जाशंकर गोयल व  अशोक गोयल, संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, वित्त सचिव विनय गुप्ता, महिला शाखा अध्यक्ष मती शशि अग्रवाल, वरिष्ठतम सदस्य  भंवरलाल गोयल व  दिनेश चंद तायल आदि पदाधिकारियों ने  अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारम्भ किया। 

तत्पश्चात महासचिव प्रवीण अग्रवाल द्वारा गत कार्यकारिणी की बैठक की कार्यवाही का पठन किया गया जिसकी सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी। इसके बाद संगठन सचिव राजेन्द्र अग्रवाल ने संस्था के नए सदस्यों के प्राप्त आवेदन पत्रों को कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्तुत किया जिन्हें अनुमोदित किया गया। 

वित्त सचिव विनय गुप्ता द्वारा वर्ष 2020-21 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। इसके बाद अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल ने समाज की चिकित्सा, शिक्षा सहायता समिति के माध्यम से किये गए कार्यों की जानकारी दी तथा कोरोनाकाल में अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा समाज के भामाशाहों व समाजसेवियों के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों को दिए गए रसद सामग्री किट आदि कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख समाजसेवी वरिष्ठ एडवोकेट  गणेशीलाल  अग्रवाल तथा  ओमप्रकाश  मंगल व  गिरधारीलाल  मंगल की प्रेरणा से गत वर्ष कोरोनाकाल में 14 अप्रैल 2020 से गौशालाओं व कबूतरशाला में भी अग्रवाल समाज अजमेर व  सीता गौशाला, आशागंज अजमेर के तत्वावधान में अग्र वैश्य बन्धुओं व गौभक्तों के सहयोग से नियमित रूप से सेवाकार्य किये जा रहे हैं, इस कार्यक्रम के तहत गत 16 माह में गौशालाओं व कबूतरशाला में निरन्तर किये जा रहे सेवाकार्यों में अभी तक सीता गौशाला सहित विभिन्न गौशालाओं में 633 टेम्पू हरा चारा रिजका, 130 क्विंटल कुट्टी बाटा, 2950 किलो गुड़, 40 हजार किलो ताजा सब्जियां, 18 बार गुड़ व दलिये की लापसी, नगद राशि तथा कबूतरशाला में भी 194 बोरी मक्की व ज्वार दाना आदि सेवाकार्य किये जा चुके हैं तथा यह सेवा कार्य भामाशाहों व गौभक्तों के सहयोग से निरंतर जारी रहेंगे। अग्रवाल ने बताया कि बैठक में अग्रवाल समाज अजमेर की और से सितंबर माह में वर्षाकालीन पिकनिक व आमसभा करने, समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों की परिचय पुस्तिका प्रकाशित कराने, समाज की और से मथुरा वृन्दावन यात्रा पर ले जाने तथा संस्था के अन्य भावी कार्यक्रमों के बारे में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये तथा इन सभी कार्यक्रमों के लिए संस्था पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी ।

बैठक में सर्वसम्मति से  प्रमोद बंसल,  त्रिलोक चन्द अग्रवाल व मती सुधा अग्रवाल को कार्यकारिणी में विशेष आमन्त्रित सदस्य मनोनीत किया गया। बैठक में अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक  गिरधारीलाल मंगल व  रमेशचंद अग्रवाल, संरक्षक  आर एस अग्रवाल,  कैलाशचंद अग्रवाल,  लज्जाशंकर गोयल व  अशोक गोयल, अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, महिला शाखा अध्यक्ष मती शशि अग्रवाल, संगठन सचिव राजेन्द्र अग्रवाल, सचिव अशोक कुमार गोयल, मती बीना गुप्ता व मती रेणु मित्तल, पूर्व अध्यक्ष दिनेशचंद तायल, भंवरलाल गोयल, प्रेमचंद सिंहल, अगमप्रसाद मित्तल, गिरधर गोपाल गोयल, राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, रमेशचंद मित्तल, कमलकिशोर गर्ग, जगदीश चंद ऐरन, पंकज गुप्ता, बालकिशन मित्तल, अजय गोयल, मती लता गोयल, मती शारदा जिंदल, अनिल अग्रवाल, वी के गर्ग, सुभाषचंद जिंदल, देवेन्द्र कुमार गुप्ता, मती पुष्पा गोयल, केदारनाथ रूपनगढिया, श्यामसुंदर अग्रवाल, राजेश कुमार अग्रवाल, चन्द्रनारायण अग्रवाल, सुभाषचंद अग्रवाल, गोपाल हरि गोयल, राजेश अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता, विनोद अग्रवाल, रमेशचन्द गोयल व संदीप गोयल आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये। 

मीटिंग के पश्चात अग्रवाल समाज अजमेर की मुख्य संरक्षक डॉ शकुंतला किरण जी मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य  अमृतकुमार जी सिंहल सहित संस्था के अन्य सदस्यों व उनके परिवारजनों के देवलोकगमन पर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। अंत में महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक का समापन भगवान अग्रसेन जी की आरती व जयकारे के साथ हुआ।