जयपुर. बुधवार को देवउठनी एकादशी पर प्रदेशभर में हजारों की तादाद में शादियां हुई. आपको बात दें की राजस्थान सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच होने वाली शादियों के मद्देनजर गाइडलाइन जारी की थी. इसमें कोरोना प्रोटोकॉल के तमाम नियमों की पालना करने के साथ ही मेहमानों की संख्या को भी तय किया था. सरकान ने प्रत्येक शादी समारोह में केवल 100 लोगों के एकत्र होने की अनुमति दी थी. इससे ज्यादा संख्या होने पर 25 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान किया था.
(रचनात्मक दृश्य)
लेकिन बहुत सी जगह यह संख्या 400 से 500 तक भी पहुंच गई. इस पर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आयोजकों पर सख्त कार्रवाई करते हुये उन पर जुर्माना लगाया. इससे शादियों में जहां खलल पड़ा वहीं कई आयोजक पुलिस-प्रशासन से उलझते हुये भी दिखायी दिये.
सारथी न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
कल हुई शादियों में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. पुलिस-प्रशासन ने गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले आयोजकों पर कार्रवाइयां कर लाखों रुपयों का जुर्माना वसूला है.
इससे कई स्थानों पर शादियों में खलल पड़ा, वहीं आयोजकों की पुलिस-प्रशासन से तू-तू-मैं-मैं भी हुई. लेकिन पुलिस-प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुये यह जता दिया कि चाहे जो कुछ हो लेकिन गाइडलाइन की पालना तो करनी पड़ेगी.
कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह में 100 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर टोंक, बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा और सवाई माधोपुर समेत कई जगह प्रशासन ने कार्रवाइयां करके आयोजनकर्ताओं से 25-25 हजार रुपयों का जुर्माना वसूला. इस दौरान प्रशासन ने आयोजनकर्ताओं को गाइडलाइन की पालना की सख्त हिदायत दी.
आपकी ख़बरों को हमारे न्यूज़ पोर्टल में पब्लिश करवाने के लिए आप हमारे ई मेल आई दी : sarathiaapkesath@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।