राजस्थान में कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच के लिए अधिकतम दर 800 रूपये तय

प्रदेश की अशोक गहलोत राज्य सरकार द्वारा राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 की धारा 4 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आज से राज्य सरकार द्वारा राज्य में NABL मान्यता प्राप्त (Accreditated) एवं आईसीएमआर से कोविङ-19 जांच हेतु अनुमोदित निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविङ-19 की आरटी-पीसीआर जांच की अधिकतम दर 800/-- रूपए (जीएसटी/सभी कर सहित) निर्धारित करी गयी है ।


ताज़ा खबरें जानने के लिए यहां क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज लाइक करें



सारथी न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें


विभागीय समसंख्यक अधिसूचना दिनांक 20.06.2020 की शेष शर्ते यथावत रहेंगी कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच की उक्त निर्धारित दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।


देश और दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए हमारी वेब साइट देखने के लिए यहां क्लिक करें https://sarathiaapkesath.page/  ।  हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें @sarathiaapkesath करें और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें @aapkesath 



आपकी ख़बरों को हमारे न्यूज़ पोर्टल में पब्लिश करवाने के लिए आप हमारे ई मेल आई दी : sarathiaapkesath@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।