एक्शन////शादी वाले घर पहुंचा प्रशासन, की समझाईश

नगर निगम और पुलिस की टीमों ने संभाला मोर्चा


कोरोना गाईडलाइन की होगी सख्ती से पालना


     अजमेर, 24 नवम्बर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की टीम ने शादी वाले घरों में जाकर समझाइश करना शुरू कर दिया है। नगर निगमपुलिसउपखण्ड अधिकारी और तहसीलदारों की टीमों ने जिले के विभिन्न हिस्सों में विवाह आयोजनों में जाकर परिवारों को गाईडलाइन की जानकारी दी। उनसे आग्रह किया गया कि 100 से ज्यादा अतिथि और संक्रमण से बचाव के लिए मास्क व सैनेटाईजर आदि नियमों का पालन करें। समझाइश से नहीं मानने वालों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा।


ताज़ा खबरें जानने के लिए यहां क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज लाइक करें



     जिला कलक्टर  प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार प्रशासन प्रत्येक शादी पर नजर रखेगा। संक्रमण रोकने के लिए विवाह स्थलों पर जाकर परिवारों को कोरोना गाईडलाइन की जानकारी दी जा रही है। उन्हें बताया जा रहा है कि शादी में सिर्फ 100 अतिथियों को ही बुलाने की अनुमति है। यह अतिथि भी मास्कसैनेटाईजर और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी अनिवार्यताओं के साथ ही समारोह में उपस्थित रहेंगे। सभी विवाह आयोजक परिवार इन गाईडलाइन की पालना करें तो वे न सिर्फ स्वयं कोरोना संक्रमण के खतरे से बचे रहेंगे बल्कि औरों को भी सुरक्षित रख कोरोना की कड़ी को तोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे।


     नगर निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव ने आज अजमेर शहर के सभी 60 वार्डों में होने वाले विवाह आयोजनों पर नजर बनाए रखी। जहां भी शादियां थीनिगम की टीमों ने समझाइश की। टीम ने विवाह स्थलों पर उपस्थित लोगों की दिन में और शाम को भोजन के समय उपस्थितिमास्कथर्मल स्कैनिंगसैनेटाइजेशन की जांच की तथा सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गई। उन्होंने कहा कि समझाइश के बावजूद अगर कहीं गाईडलाइन का उल्लंघन पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


     अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर   विशाल दवे ने बताया कि पूरे जिले में प्रशासन व पुलिस की टीमें शादियों पर नजर रख रही हैं। कहीं भी गाईडलाइन का उल्लंधन नहीं होने दिया जाएगा।


यह है गाईडलाइन


     राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाइन में कई एहतियाती एवं प्रतिबंधात्मक उपायों के प्रावधान किए गए हैं। विवाह संबंधी आयोजन में मेहमानों की संख्या 100 से अधिक नहीं होगी।


     विवाह समारोह के लिए मेहमानों की निर्धारित संख्या एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल जैसे अनिवार्य फेस मास्कसोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाईजर की उपलब्धताथर्मल स्कैनिंग आदि की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। विवाह आयोजनकर्ता को विवाह की अनिवार्य रूप से विडियोग्राफी करानी होगी। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आवश्यकता महसूस होने पर टीम गठित कर विवाह समारोह की विडियोग्राफी कराई जाएगी। यदि यह पाया जाता है कि समारोह में निर्धारित संख्या से अधिक मेहमानों को आमंत्रित कर प्रावधानों की अवहेलना की गई है तो ऎसे आयोजनकर्ता के विरूद्ध राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के अन्तर्गत जारी किए गए विनियमों में निर्धारित शास्ति राशि वसूल करने के साथ अन्य विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।


यह है जुर्माना प्रावधान


     बिना सूचना विवाह या अन्य आयोजनआयोजन में फेस मास्कसोशल डिस्टेंसिंगसैनेटाइजेशनथर्मल स्कैनिंग आदि नियमों की अवहेलना पर 5 हजार रूपए तथा 100 से अधिक व्यक्ति समारोह में पाए जाने पर 25 हजार रूपए जुर्माने का प्रावधान किया गया है।


देश और दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए हमारी वेब साइट देखने के लिए यहां क्लिक करें https://sarathiaapkesath.page/  ।  हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें @sarathiaapkesath करें और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें @aapkesath 



आपकी ख़बरों को हमारे न्यूज़ पोर्टल में पब्लिश करवाने के लिए आप हमारे ई मेल आई दी : sarathiaapkesath@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।