भारत में बनेगी रूस की Sputnik V वैक्सीन की 10 करोड़ डोज///पहला बैच मार्च 2021 तक मिल जाएगा

नई दिल्ली. भारत सहित दुनियाभर में कोरोना वायरस   का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका इलाज न होने के कारण लोगों की उम्मीद वैक्सीन पर टिकी हुई है. इस बीच रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत रूस की वैक्सीन का 10 करोड़ डोज सालाना बनाएगी.


ताज़ा खबरें जानने के लिए यहां क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज लाइक करें



(रचनात्मक दृश्य)


सारथी न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



वैक्सीन के उत्पादन के लिए समझौता
रूसी डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड  और हैदराबाद की कंपनी हेटेरो बॉयोफार्मा   के बीच समझौता हुआ है. इसमें स्पूतनिक वी वैक्सीन के भारत में प्रति वर्ष 10 करोड़ से अधिक डोज बनाने पर सहमति व्यक्त की गई है. समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, रूसी कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक V के ट्विटर एकाउंट पर जारी एक बयान के हवाले से इसकी जानकारी दी गई है.


'कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ा कदम'


हेटरो लैब्स लिमिटेड के डायरेक्टर, इंटरनेशनल मार्केटिंग मुरली कृष्ण रेड्डी ने कहा कि कोविड -19 के इलाज में स्पूतनिक V सबसे कारगर है। वैक्सीन तैयार करने के लिए RDIF के साथ इस पार्टनरशिप से हमें बहुत खुशी है। यह पार्टनरशिप कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे कमिटमेंट और मेक इन इंडिया कैम्पेन के मकसद को पूरा करने के लिए एक और कदम है।



रूस का दावा- हमारी वैक्सीन Sputnik V 95 फीसदी प्रभावी


हाल ही में रूस ने दावा किया था कि कोरोना वायरस वैक्सीन  स्पूतनिक वी (Sputnik V) दूसरे अंतरिम विश्लेषण के अनुसार 95 फीसदी प्रभावी है. वैक्सीन के डेवलपर्स ने यह जानकारी दी थी. रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय, राज्य संचालित गामलेया अनुसंधान केंद्र और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने एक बयान में कहा था कि ये गणना 42 दिनों के बाद प्राप्त प्रारंभिक आंकड़ों पर आधारित थी. हालांकि, उन्होंने गणना करने के लिए उपयोग किए जाने वाले मामलों की संख्या पर ध्यान नहीं दिया है. इससे पहले फाइजर (Pfizer) और मॉडर्ना (Moderna) कोविड-19 के खिलाफ तैयार की जा रही अपनी वैक्सीन को 90 फीसदी से ज्यादा प्रभावी बता चुकी हैं.


लगभग 750 रुपये होगी वैक्सीन की कीमत


रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी के एक खुराक की कीमत 10 डॉलर (लगभग 750 रुपये) होगी. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक रूस के नागरिकों के लिए टीकाकरण निशुल्क होगा. वहीं जिन ग्राहकों ने रूस की इस वैक्सीन के लिए आवेदन किया है उन्हें पहला बैच मार्च 2021 तक मिल जाएगा. बयान में कहा गया कि आरडीआईएफ को फिलहाल अन्य देशों और कंपनियों से आवेदन मिल रहे हैं जिसके चलते वह उत्पादन क्षमता में इजाफा कर रही है.


देश और दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए हमारी वेब साइट देखने के लिए यहां क्लिक करें https://sarathiaapkesath.page/  ।  हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें @sarathiaapkesath करें और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें @aapkesath 



आपकी ख़बरों को हमारे न्यूज़ पोर्टल में पब्लिश करवाने के लिए आप हमारे ई मेल आई दी : sarathiaapkesath@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।